सोनवर्षा में खुलेगा गेहूं क्रय केंद्र, किसानों को मिलेगा एमएसपी का लाभ । Bihpur News

बिहपुर : रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत प्रखंड के सोनवर्षा गांव में किसानों से सरकारी दर पर गेहूं खरीदने के लिए केंद्र खोलने की घोषणा की गई है। शनिवार को एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा इस संबंध में प्रचार अभियान चलाया गया।

बढ़ा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)


एफसीआई के मंडल प्रबंधक श्रीसंत नवनीत राणा ने बताया कि इस वर्ष गेहूं खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब किसानों को 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

48 घंटे में भुगतान की सुविधा


मंडल प्रबंधक ने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों को गेहूं बेचने के 48 घंटों के भीतर उनके बैंक खातों में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

किसानों के लिए विशेष सुविधा


सोनवर्षा में गेहूं क्रय केंद्र खोलने का उद्देश्य किसानों को उनके गांव के पास ही फसल बेचने की सुविधा प्रदान करना है। इससे किसानों को अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे आसानी से अपनी उपज को लाभकारी मूल्य पर बेच सकेंगे।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति


इस अवसर पर सोनवर्षा की मुखिया नीना रानी, समाजसेवी अजय कुंवर (लाली दा), पैक्स अध्यक्ष गोपाल कुंवर, डोमी मंडल, और शंभुनाथ कुंवर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

किसानों के लिए राहत


एफसीआई के इस प्रयास से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गेहूं खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ने और त्वरित भुगतान की सुविधा से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और उनकी मेहनत का पूरा लाभ उन्हें मिल सकेगा ।  

Bhagalpur news । Bhagalpur news today। Bhagalpur News in hindi । Bhagalpur Local News today । Bihpur News । Sonbarsha News 

Post a Comment

Previous Post Next Post