बिहपुर : भागलपुर के बिहपुर नरकटिया जमींदारी बांध पर गंगा के बढ़ते जलस्तर का दबाव बढ़ गया है। बांध को कटाव से बचाने के लिए लाली दा उर्फ अजय कुमार की निगरानी में जियोबैग डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। बांध के विभिन्न हिस्सों पर जियोबैग लगाए जा रहे हैं, ताकि कटाव रोका जा सके और क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके। फिलहाल, बांध सुरक्षित है और अजय कुमार की ओर से स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Bihpur News : गंगा का जलस्तर बढ़ने से बिहपुर नरकटिया जमींदारी बांध पर दबाव, कटाव रोकने के प्रयास जारी
byFunds Flashy
0
Comments
Post a Comment